उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने है। वहीँ दो दिन बाद 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। RTO प्रशासन सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विभाग की ओर से 2 स्तर पर गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। एक जो पोलिंग पार्टी है उनके लिए। दूसरा जितने भी ऑफिसर्स लगे हुए है उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसके अतंर्गत लगभग 550 से अधिक वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसमें से 100 वाहन पुलिस को दिए हुए है। 250 वाहन पोलिंग पार्टी को दिए हुए है और 200 वाहन ऑफिसर्स जो लगे हुए है उनको दिए गए है। इन वाहनों की व्यवस्था के लिए कुछ प्वाइंट से की जाएगी जैसे देहरादून,ऋषिकेश, सेलाकुई, हरवटपुर,डोईवाला
सुनील शर्मा, RTO देहरादून
Reported By: Arun Sharma