केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो मे बर्फबारी व निचले भूभाग मे झमाझम बारिश होने से एक बार फिर केदार घाटी सहित सम्पूर्ण क्षेत्र शीतलहर की चपेट मे आ गयी है । हिमालयी क्षेत्रो मे बर्फबारी होने से केदारनाथ, मनणामाई तीर्थ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी सहित ऊंचाई वाला भूभाग बर्फबारी भूभाग बर्फबारी से लदक हो गया है । निचले क्षेत्रो मे झमाझम बारिश होने से काश्तकारो के चेहरे खिल उठे है तथा प्रकृति मे नव ऊर्जा का संचार होने लगा है ।
Reported By: Tilak Sharma