Home » उत्तराखंड का eASE App देश में सबसे बेहतरीन सेवा वितरण प्रणाली के रूप में चयनित

उत्तराखंड का eASE App देश में सबसे बेहतरीन सेवा वितरण प्रणाली के रूप में चयनित

Uttarakhand

Loading

देहरादून,

भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ने उत्तराखंड के eASE App को राज्य-आधारित सेवा वितरण प्लेटफार्म के तहत देश की सबसे बेहतरीन प्रैक्टिस के रूप में चयनित किया है। यह जानकारी आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

मंत्री डॉ. अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार ने सितंबर 2024 में जारी की गई रिपोर्ट में देशभर के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की e-Services का मूल्यांकन किया। इस अध्ययन में उत्तराखंड के eASE App को राज्य स्तरीय सेवा वितरण प्रणाली के रूप में “Best Service Delivery System” के रूप में नामित किया गया है।

eASE App को भारत सरकार के Digital India Initiative और Ease of Doing Business के तहत नागरिकों को सरल, पारदर्शी, और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चयनित किया गया है। यह ऐप राज्य के समस्त जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों और राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में मानचित्र स्वीकृति, फाइल प्रबंधन, RTI, कोर्ट केस प्रबंधन, वित्तीय कार्यों, लोक शिकायतों सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करता है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आवास विभाग नागरिकों को और अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए eASE App के विकास पर निरंतर काम कर रहा है, ताकि e-Governance और Ease of Doing Business के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली और बेहतर बनाई जा सके।

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *