16 दिसंबर को देश भर में ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है, जो 1971 की जंग में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, और विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता, साहस, और बलिदान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने साहस और रणनीति की मिसाल पेश की।
समारोह में मुख्यमंत्री ने सैनिक परिवारों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा और कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
देखे वीडियो-
“विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और बलिदान का प्रतीक है। हमारे सैनिकों की वीरता पर पूरे देश को गर्व है।”- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
–Crime Patrol