देहरादून, देहरादून में आज स्वर्गीय हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और शिविर का शुभारंभ किया। यह आयोजन स्वर्गीय हरबंस कपूर जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया, जो उत्तराखंड के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे थे।
हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने स्वर्गीय हरबंस कपूर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, “हरबंस कपूर जी का योगदान न केवल उत्तराखंड की राजनीति में ऐतिहासिक था, बल्कि उन्होंने समाज सेवा और जनहित के कार्यों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनके जीवन से हम सभी को निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा मिलती है।”
रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन बचाने के साथ-साथ समाज में एकता और सहानुभूति का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं और नागरिकों से इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की।
हरबंस कपूर के जीवन से प्रेरणा
ऋतु खण्डूडी ने हरबंस कपूर के जीवन से जुड़े किस्सों और उनके जनसेवा के कार्यों को साझा करते हुए कहा कि उनके आदर्श और कर्तव्यनिष्ठा आज भी प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा, “कपूर जी ने जनता के प्रति समर्पण और ईमानदारी के साथ जो मिसाल कायम की, वह आज के राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श है।”
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता हरबंस कपूर, अमित कपूर, अतुल कपूर, मण्डल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, संजय गुप्ता और घनश्याम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर ने हरबंस कपूर जी के जीवन के मूल्यों और उनकी समाज सेवा के प्रति समर्पण को याद करने का एक आदर्श अवसर प्रस्तुत किया।
देखे वीडियो-
-Crime Patrol