Home » विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को दिलाई सदस्यता की शपथ

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को दिलाई सदस्यता की शपथ

Vidhan Sabha

Loading

देहरादून: विधानसभा भवन में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदस्यता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, और भाजपा महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु:

  • शुभकामनाएं एवं बधाई:
    विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आशा नौटियाल को बधाई दी और उनके अनुभव से केदारनाथ विधानसभा और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर योगदान की उम्मीद जताई।
  • मुख्यमंत्री का संदेश:
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा नौटियाल को बधाई देते हुए प्रदेश के विकास में उनके योगदान की कामना की।
  • विधायक का वादा:
    आशा नौटियाल ने विश्वास दिलाया कि वे जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी और प्रदेश के समग्र विकास के लिए समर्पित रहेंगी।

विशेष उपस्थिति:

इस शपथ ग्रहण समारोह में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, कैंट विधायक सविता कपूर, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद थे। विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

जनता के लिए नई उम्मीद:

इस शपथ समारोह ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत का संकेत दिया, जहां नवनिर्वाचित विधायक से जनता को विकास और कल्याण की नई दिशा की उम्मीद है।

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *