ऋषिकेश। G20 की दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस ने त्रिवेणी घाट व आसपास चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 332 सत्यापन कर सत्यापन ना कराने वाले 14 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही, 14 चालान कर ₹1,40,000 जुर्माना किया गया।

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आगामी G 20 कार्यक्रम प्रस्तावित है| जिसमे सुरक्षा के दृष्टिगत, शांति व कानून व्यवस्था तथा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को त्रिवेणी घाट एवं आसपास के क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज त्रिवेणी घाट परिसर एवं आसपास मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, बंगाली बस्ती में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया।

उक्त अभियान मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश एवं चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के नेतृत्व में 04 उपनिरीक्षक, 06 हेड कांस्टेबल, 23 कांस्टेबल, 06 महिला कॉन्स्टेबल की अलग-अलग टीमें गठित की गई। अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).