हरिद्वार– हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है।

मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है, आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई, मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं लेकिन प्रशासन ने लोगों के मौत की पुष्टि नही की है। कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई, वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है, बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल व एक की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।

रुड़की शराब कांड- बता दें कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं, उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है।

देहरादून शराब कांड- साल 2019 में राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया था और लगातार छापेमारी कर आरोपियों को अरेस्ट किया था. जिसके बाद आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू की थी।

जहरीली शराब से हुई मौतों में डीजीपी का सख्त एक्शन ।

चार लोगों की मौत के मामले में थानाध्यक्ष पथरी पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड।

लेकिन आबकारी विभाग की जिम्मेदारी कौन करेगा तय।

आखिर जिले में क्या कर रहा है आबकारी विभाग।

पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत के मामले में डीजीपी हुए सख्त।

थानाध्यक्ष पथरी को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड।

चार लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई थी मौत।

चुनाव से पहले लोगों को प्रत्याशी पिलवा रहे शराब।

कुछ प्रत्याशियों के नाम आए सामने,तलाश में जुटी पुलिस।

लेकिन क्या कर रहा है इलाके में आबकारी विभाग सवालों के घेरे में आबकारी।
वही हरिद्वार शराब कांड में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।

किसी भी सूरत में लापरवाही बरतने वालो को नहीं बख्शा जाएगा: सीएम

आबकारी विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

डीएम हरिद्वार की रिपोर्ट का है इंतजार

शासन से डीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए गए निर्देश

मुख्यमंत्री खुद कर रहे है मॉनिटरिंग

शाम तक हो सकती है बड़ी कार्यवाही,

हरिद्वार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीकर लोगो के मरने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद से ही शासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। करीब दो साल पहले भी इसी तरह की घटना में दर्जनों लोगो की मौत हो गई थी। वहीं शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश कर दिए है। साथ ही स्पष्ट कर दिया है की लापरवाही बरतने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे हीरा सिंह बिष्ट ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).