देहरादून: देहरादून के बसंत बिहार थाना क्षेत्र में अंबेडकर पार्क शास्त्री नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को 3 मई को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बुद्ध के द्वारा विश्व को शांति का संदेश दिया गया आज भारत की पहचान पूरे विश्व में बुद्ध के शांति के संदेश के कारण ही है।

 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस प्रकार से बुद्ध की मूर्ति को तोड़ा जाना निंदनीय है। अशोभनीय है। दंडनीय है। विभिन्न संगठनों के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। संगठनों द्वारा यह भी मांग की गई है कि शासन, प्रशासन व सरकार की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें नैतिकता के आधार पर यहां तुरंत ही गौतम बुद्ध की एक मूर्ति पुलिस प्रशासन की देखरेख में स्थापित कर देनी चाहिए।

 यदि दोषियों को सजा नहीं दी जाती है, मूर्ति स्थापित नहीं की जाती है तो विभिन्न सामाजिक संगठन, बुद्ध को मानने वाली संस्थाएं एकत्रित होकर इसके खिलाफ धरना, प्रदर्शन, रैली के माध्यम से विरोध करने के लिए विवश होंगे।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).