देहरादून। भाजपा ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के पौड़ी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के आरोपों को बेबुनियाद एवं हार की आशंका से ग्रसित होकर  बहानेबाजी करार दिया है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले ईवीएम तकनीक, फिर चुनाव आयोग और अब केंद्रीय सुरक्षा बलों पर संदेह करना बताता है कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर ही भरोसा नही है। यही वजह है कि जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को भलीभांति जानकारी है कि अधिसूचना के बाद समूची चुनावी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण प्रशासनिक गतिविधतियां चुनाव आयोग के अनुसार होती हैं । इसी क्रम में ईवीएम का रख रखाव और उनको रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा आदि सभी आयोग को निगरानी में केंद्रीय सुरक्षा बल के हाथों में होती है । आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत ही सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि एवं स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर मौजूद रह सकते हैं। पूरे देश में लागू रहने वाले इस नियम को गोदियाल भी बखूबी जानते हैं । क्योंकि वे भी पहले कई चुनाव लड़ चुके हैं और इसी प्रक्रिया के तहत जीत भी चुके हैं । लेकिन इस बार चूंकि प्रदेश की सभी सीटों की तरह गढ़वाल सीट पर भी वह हार को लेकर आशंकित हैं। इसलिए वे अभी से हार के बहाने तलाशने लगे हैं ।

उन्होंने ईवीएम परिसर की अपने निजी सीसीटीवी से निगरानी को लेकर गोदियाल की मांग बेहद आपत्तिजनक एवं स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में सेंध की कोशिश बताया है । उनकी डिमांड कुछ इस तरह है कि कल कोई संसद, विधानसभा और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की अपने कैमरों से निगरानी की बात करेगा ।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).