नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती गाँव बजून के घिंघारी तोक में रेस्टोरेंट निर्माण पर बड़े पैमाने पर पेड़ और पहाड़ काटने की ग्रामीणों की शिकायत पर बजून पहुचकर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि रेस्टोरेंट स्वामी धर्मेंद्र सिंह मेहरा द्वारा बड़े पैमाने पर चीड़ और बांज के वृक्ष काटे गए हैं, इसके साथ ही वहां पर पहाड़ काटकर अवैध खनन का कार्य भी किया गया है। मौके पर रेस्टोरेंट में हिरन के अवशेष, आरा मशीन, पत्थर, बजरी और काटे गए पेड़ों के गिल्टे भी मिले।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को खनन की खरीद की जांच करने के निर्देश देने के साथ ही वन विभाग नैनीताल बजून क्षेत्र के फॉरेस्टर के खिलाफ समय से अपने उच्च अधिकारियों को सूचित न करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की निर्देश दिए।

कुमाऊं आयुक्त ने होटल स्वामी के मैनेजर को एक सप्ताह के भीतर पुरानी पगडंडी (बटिया) को पुराने स्वरूप में करने की निर्देश दिया और एसडीओ वन विभाग व फॉरेस्टर बजून को होटल स्वामी द्वारा बनाए गए रास्ते को पूर्ण रूप से नष्ट करने के निर्देश दिए इसके साथ ही बनाए गए नए रास्ते में वृक्षारोपण करने के लिए कहा और यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार पुनरावृति न हो।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).