हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के भीतर चल रही नाराजगी का फायदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भरपूर मिल रहा है. जैसे ही हरिद्वार लोकसभा सीट से हरीश रावत के बेटे वीरेन्द्र रावत को टिकट मिलने की बात सामने आई वैसे ही हरिद्वार में कांग्रेस नेताओं ने हरीश रावत को घेरना शुरू कर दिया और इस्तीफों की लाइन लगा दी. सभी नेताओं ने एक सुर में हरिश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी भी निष्ठावान कार्यकर्ता को उभरने नहीं दे रहे. उन्होंने यानि हरीश रावत ने हरिद्वार को अपनी जागीर समझ लिया. पहले खुद हरिद्वार से सासंद थे फिर उनकी पत्नी और अब बेटे को सांसद का टिकट करवा दिया. इधर वीरेन्द्र के टिकट की घोषणा हुई उधर कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय पाल ने सोशल मीडिय पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

इसके बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद रुड़की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने हरीश रावत पर परिवारवादी होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया. फिर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुज पंडित और आशीष भारद्वाज भी इसी लाइन में है. आशीष ने तो खुला उमेश को समर्थन देने की भी बात कही. देखना ये होगा कि कांग्रेस में लगी इन इस्तीफों की लंबी लाइन का फायदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार कितना उठा पाएंगे. क्योंकि उमेश कुमार का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी ऐसे है जिन्होने कांग्रेस और भाजपा का दामन छोड़कर उमेश को खुला समर्थन दिया है.

कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ बिट्टू, जिला महासचिव युवा कांग्रेस सागर शर्मा, अजय गुप्ता, ठाकुर उपेन्द्र, सोनू शर्मा, सोनीत पूर्व प्रधान ने अपना समर्थन उमेश को दिया है. यही नहीं उमेश के समर्थन की लिस्ट भाजपा की तरफ से भी लंबी है. भाजपा से युवा मंडल अध्यक्ष भाजपा, उप प्रधान डॉ सत्यपाल चौहान, नवनीत चौहान, जोगिंदर चौहान, संदीप सैनी, सुनील सैनी आदि ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस औऱ भाजपा के लोगों का समर्थन मिलने के बाद उमेश कुमार इसका पूरा फायदा उठाते नजर आ रहे है. उमेश ने मंगलौर कस्बे में पहुंच कर लोगो से जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की दोनो पार्टियों के सांसदों ने केवल जनता को ठगने का काम किया है. लेकिन इस बार हरिद्वार की जनता बदलाव चाहती है।

अब देखना ये होगा कि उमेश कुमार को मिला ये बड़ा समर्थन चुनाव में किस तरह उनका साथ देता है और हरिद्वार लोकसभा सीट किसके खाते में जाएगी.

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).