चकराता विधायक प्रीतम सिंह द्वारा सदन में विधायकों के विशेषाधिकार हनन के मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकारी अधिकारी चुने हुए जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते हैं।

इसे लेकर कई विधायकों ने भी शिकायत की है कि अधिकारी उनका सम्मान नहीं करते हैं.सदन में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी एक्शन में दिखी। उन्होंने लंच के समय सदन की कार्रवाई रुकते ही मुख्य सचिव एसएस संधू को अपनी केबिन में तलब किया। उन्होंने मुख्य सचिव को दो टूक शब्दों में अधिकारियों के रवैया को लेकर फटकार लगाई। 

इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा विधायक जनता का चुनाव हुआ प्रतिनिधि होता है। विधायक जनता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में यह विधायक का अधिकार होता है की वह जनता के मुद्दों को अधिकारी के समक्ष रखें। अगर अधिकारी विधायकों के फोन का उत्तर ना दे तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे को लेकर आईएएस अकादमी मसूरी आईपीएस अकादमी हैदराबाद और पीसीएस एकेडमी नैनीताल को पत्राचार करेंगी।

Crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).