Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों बागेश्वर में है. बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हरीश रावत ने गरुड़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कत्यूर घाटी, और गोमती घाटी में कांग्रेस कि चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

हरीश रावतबागेश्वर के शहरी क्षेत्र में चुनावी जन सभा को संबोधित करने बिलोना पहुंचे।बागेश्वर में चल रही चुनावी हल चल पर हरीश रावत का कहना हैंकि देश में जो परिवर्तन आ रहा हैं, बागेश्वर के लोग उसका ध्वज वाहक बने।राष्ट्रीय आंन्दोलन में भी बागेश्वर के सरयू बगड़ का एतिहासिक महत्व रहा हैं,  बागेश्वर उपचुनाव में यदि कांग्रेस के घर में बसन्त खिलता हैं, तो देश में परिवर्तन का संदेश तेजी से जायेगा।

बॉबी की गिरफ्तारी पर बोले हरीश रावत

वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के गिरफ्तार होने पर हरीश रावत ने कहा कि बागेश्वर के सभी बेटो और बेटियों को सोचने कि जरूरत हैं, क्यों आज बॉबी पवार जो बेरोजगारों कि आवाज उठाता हैं, उसे क्यों  बाबा बागनाथ जी के दरवाजे में आकर अर्जी लगानी पढ़ रही हैं,  प्रदेश सरकार पिछले 06 साल से नौजवानों को ठंग रही हैं,  प्रदेश में  सरकारी नौकरी या  भष्ट्राचार कि भेंट चढ़ गयी हैं, कांग्रेस बेरोजगार कि आवाज के लिए लड़ेगी.

भाजपा पर आऱोप

साथ ही बागेश्वर में पकड़ी गई अवैध शराब पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला बोला. बागेश्वर में बार में 202 पेटी पकड़ी गयी. बागेश्वर में आ रही सभी शराब पर प्रशासन रोक लगाये,  गाँव ,गाँव शराब के जखीरे पहुंचा दिये हैं, भाजपा ने ,  कांग्रेस का प्रत्याशी बसन्त कुमार बिना शराब बांटे चुनाव जीतगे.

Crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).