नई दिल्ली। भाजपा हाईलेवल मीटिंग बीते सोमवार देर रात करीब चार घंटे और  बीते मंगलवार सुबह से करीब छह घंटे तक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन के खाली पदों को भरने पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, कई संगठन में कई महासचिव लंबे समय से हैं, उन्हें बदलने पर भी चर्चा हुई है। इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

जिसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव होंगे, आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने सोमवार देर रात नवनिर्मित आवासीय सह कार्यालय परिसर में मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं ने ताकत और कमजोरियों का आकलन करने और उन्हें दूर करने के तरीकों पर मंथन किया।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).