पानी का डिस्चार्ज घटकर  170 एलपीएम हुआ

अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रूपये की धनराशि  233 प्रभावित भू स्वामियों को वितरित की गई

प्रभावित 105 किरायेदारों को 52.50  लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर वितरित की गई

देहरादून। सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रूपये की धनराशि 233 प्रभावित भूस्वामियों को वितरित कर दी गई है | 105 प्रभावित किरायेदारों को 52.50 लाख की धनराशि तत्काल राहत के रूप में वितरित की गई है |

अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है।  अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है।  दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं  हुई है |

 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).