मुजफ्फरनगर: सावन में कांवड़ यात्रा चल रही है. कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों ने मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट को लेकर जमकर विवाद हुआ था. वहीं, कांवड़ यात्रा में कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड यानी एटीएस ने संभाल लिया है. लखनऊ से एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया है.

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर पहुंच गई थी. एटीएस ने शनिवार को शिव चौक को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकी हमले का खतरा बना रहता है. इस बार की कांवड़ यात्रा काफी सेंसिटिव है और शिव चौक मेन पॉइंट है. जहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से कांवड़िये आते हैं और परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं. एसपी ने बताया कि इस एरिया को एटीएस कमांडो को हैंडओवर किया है. इस पूरे इलाके को कवर कर कमांडो किसी भी आतंकी हमले का तत्काल जवाब दे सकेंगे. कांवड़ यात्रा के लिए हमने फुल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं.

गौरतलब है कि हरिद्वार से प्रतिदिन लाखों कांवड़ियां श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर आ रहे हैं. कांवड़ियों की मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक भीड़ रहती है. यहां शिव चौक मंदिर की परिक्रमा करते हुए शिव भक्त हरियाणा राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ ही राजस्थान और दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ लिए भी निकलते हैं. जनपद में कांवड़ यात्रा का पूरा रूट लगभग 240 किलोमीटर का है.

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).