Total Views-251419- views today- 25 10 , 1
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर प्रदेशभर में पार्टी के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।
इसी के तहत देहरादून महानगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी के नेतृत्व में श्री राहुल गांधी के जन्मदिन पर ‘‘मुहब्बत की दुकान’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मीठे पानी की छबील लगाकर आम जनता को मीठा सरबत पिलाया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, प्रवक्ता अभिनव थापर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी को जन्म दिन की शुभकामनांए देते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा एवं भारत जोड़ो न्याय यात्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यर्क्ताओं के टूटे हुए मनोबल को जोड़कर कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबन्धन को एक बार पुनः सत्ता के करीब पहुंचाने का काम किया निश्चित रूप से उनके नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर सदन में कांग्रेस पार्टी के जन प्रतिनिधियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित सदस्यों को राहुल गांधी जी के सांसद के रूप में लम्बे अनुभवों तथा कुशल नेतृत्व का लाभ मिलता रहेगा तथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी केन्द्र और राज्य की सत्ता में एकबार फिर से अपना परचम लहरायेगी।
प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि राहुल गांधी जी युवाओं के आदर्श नेता है इसीलिए आज युव कांग्रेस ने मीठे पानी की छबील लगाकर आमजन को गर्मी से राहत देने का काम किया।
महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता ने राहुल गांधी जी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि राहुल गाध्ंाी जी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य कर रहे हैं। राहुल गांधी जी के खिलाफ क्या माहौल भाजपा और उसका संगठन बना रहा है ये जग जाहिर है परन्तु राहुल गांधी जी अपनी निडरता से लगातार देश में फैलाई जा रही नफरत को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और उसी प्रयास के कारण उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 कि.मी. की पद यात्रा बिना खौफ बिना डर के करी थी।
Reported By: Arun Sharma