विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषी तीन लोगों को, जोकि छोटी मछलियां हैं, उनको सजा सुनाई, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए,लेकिन इस हत्याकांड में शामिल तीन- चार मुख्य सूत्रधार जो इस मामले में कहीं भी शामिल नहीं किए गए हैं, उनको उनके कर्मों की सजा दिलाने के लिए सीबीआई जांच ही समय की मांग है.
रघुनाथ नेगी ने कहा कि इस हत्याकांड में एक भाजपा विधायक, जिसने भाजपा के एक प्रभावशाली नेता के निर्देश पर साक्ष्य मिटाने का काम किया, एक निर्दलीय विधायक व भाजपा का एक प्रभावशाली नेता इस हत्याकांड में प्रमुख रूप से शामिल हैं, जैसा कि सूत्र बताते हैं | वैसे इन गुनहगारों को फांसी की सजा भी कम है |
रघुनाथ नेगी ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल छोटी मछलियों को सजा सुनाई गई है, लेकिन ये लोग निश्चित तौर पर इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय/ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे, जिसके लिए सरकार को चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के टॉप 5 वकीलों में से एक को सरकारी खर्चे पर पैरवी हेतु आबंध किया जाना चाहिए, जैसा कि सरकार खनन/ शराब माफियायों के हितों को लेकर प्राइवेट वकीलों से पैरवी कराती है |
इस मामले में राजभवन भी कान में तेल डालकर सोया हुआ है | मोर्चा राजभवन व सरकार से मांग करता है कि मुख्य सूत्रधारों को सजा दिलाने को सीबीआई जांच करने की दिशा में काम करें, जिससे मुख्य सूत्रधार भी जेल की सलाखों के पीछे हों |
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma