राजधानी देहरादून के कई इलाकों में विकास के नाम पर लगातार सड़कों को खोदा जा रहा है एक काम पूरा होने के बाद दूसरे काम के लिए फिर से सड़क को खोद दिया जाता है जिससे लोगों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस पूरे मामले में भाजपा विधायक खजान दास इसका जिम्मेवार सीधे तौर पर इंजीनियरों को ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे इंजीनियरों की कमी है कि एक ही बार में काम को पूरा करने का प्रयास नहीं करते. एक सड़क को खोते हैं फिर बनाते हैं फिर खोद देते हैं. यह है बात ठीक नहीं है इससे राज्य सरकार के पैसे की भी बर्बादी हो रही है. कहा कि कुल मिलाकर के एक रणनीति तैयार करते हुए 50 साल तक की योजनाओं का पूरा ब्यूरो तैयार कर काम करना चाहिए. क्योंकि बार-बार सड़क खोदने से पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।
खजान दास, भाजपा विधायक
Reported By: Arun Sharma