उत्तरांचल प्रेस क्लब कैरम प्रतियोगिता के एकल फाइनल मैच में नवीन कुमार विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नवीन कुमार ने के.एस. बिष्ट को सात सेटों में 7-0, 7-0, 0-6, 10-0, 2-0, 0-1, 2-0 (29-07) से विजय रहे।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच के.एस. बिष्ट बनाम संजय नेगी के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में के.एस. बिष्ट ने संजय नेगी को 29-15 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नवीन कुमार बनाम ठाकुर सिंह नेगी के बीच खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में नवीन कुमार ने ठाकुर सिंह नेगी को 29-27 से पराजित किया।
खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता के अब प्रतियोगिता के युगल मैच 01 जून से शुरू किए जाएंगे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में वर्षभर खेल गतिविधियां जारी रहेगी और उन्होंने क्लब के सदस्यों से आग्रह किया कि सदस्य खेल गतिविधियों में बढ़चढ़कर भागीदारी करें।
Reported By: Arun Sharma