Home » उत्तराखण्ड पुलिस: इनको मिलेगा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिये पदक

उत्तराखण्ड पुलिस: इनको मिलेगा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिये पदक

Uttarakhand Police

Loading

क्राइम पेट्रोल: भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” {President’s Medal of Distinguished Service (PSM)}एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” {Medal for Meritorious Service (MSM)}से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है :-

राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
{President’s Medal of Distinguished Service (PSM)}
1-  अर्जुन सिंह, लीडिंग फायरमैन, जनपद नैनीताल।

सराहनीय सेवा के लिए पदक
{Medal for Meritorious Service (MSM)}
1- शाहजहां जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक कार्मिक उत्तराखण्ड।
2-  प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून।
3-  बीरेन्द्र सिंह कठैत, दलनायक, 40वीं वाहिनी पीएसी।
4-  सुमन पंत, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद चम्पावत।
5-  राजेन्द्र सिंह उप निरीक्षक घुड़सवार पुलिस जनपद देहरादून।

दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने सभी पदक विजेताओं को उनकी सेवा और समर्पण के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!