गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालू पानी के पास दो छोटे वाहनो की आपस में टक्कर होने की सूचना है चालक दीपक पुत्र सुरेंद्र जी ग्राम G-12 /435 संगम विहार नई दिल्ली वाहन संख्या -HR 55 AW 6368 जो की यमुनोत्री धाम से गंगोत्री की ओर आ रहा था।
महेश पुत्र शंकर राव ग्राम विजय वाड़ा आंध्र प्रदेश वाहन संख्या-AP 40 EP 3599 गंगोत्री से बड़कोट की ओर जा रहा था। जिनमें से एक बच्ची को चोटें आई है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया जा रहा है बाकी अन्य लोग सामान्य बताये जा रहे हैं।
Reported By: Gopal Nautiyal