देहरादून
लंबी दूरी हो या छोटी दूरी का सफर सभी लोग वाहन से तय करते है ।ऐसे में वाहन चलाने के लिए ARTO ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है जिसके लिए आम जन को कितना चक्कर काटना पड़ता है ये तो बनवाने वाला ही जानता है और थक हार कर उसे दूसरे की सहायता लेनी पड़ती है जिसके लिए उसे जेब भी ढीली करनी पड़ते है।
लोगों को परेशानी को देखते हुए कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ARTO निखिल शर्मा ने हरिद्वार के एआरटीओ कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए नई पहल की है। एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा की और से यहां टोकन व्यवस्था लागू की गई है। ऑफिस में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोग यहां टोकन लेकर अपना काम करा रहे हैं। इससे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। यहां वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन में टोकन नंबर डिस्प्ले हो जाता है। इसके बाद लोग आसानी से अपना काम करवा रहे हैं।
खास बात ये है कि टोकन सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर एआरटीओ निखिल कुमार ने खुद ही तैयार किया है। जब उन्होंने सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियों से संपर्क किया तो टोकन सिस्टम वाला सॉफ्टवेयर काफी महंगा था। इसलिए उन्होंने खुद ही इस प्रोग्राम को तैयार कर अपने ऑफिस में लागू कर दिया। लोगों को भी इस सिस्टम का लाभ मिल रहा है।
और लोग बिना किसी के सहयोग से आसानी से अपना काम करवा रहे है।
देखे वीडियो:
निखिल शर्मा, एआरटीओ हरिद्वार
शुभम कुमार, लाभार्थी
Reported By: Praveen Bhardwaj