Home » रिसोर्ट में किंगकोबरा को देख कर पर्यटकों/कर्मचारियों के उड़े होश

रिसोर्ट में किंगकोबरा को देख कर पर्यटकों/कर्मचारियों के उड़े होश

Resort

Loading

रामनगर, नैनीताल।

रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लैंडस्केप ढिकुली क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा देखने के बाद पर्यटकों में हड़कंप मच गया और रिजॉर्ट कर्मचारियों के होश उड़ गए।
आनन फानन में सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया फिर कही जा कर बमुश्किल सांप को रेस्क्यू कर पाया गया।गौर तलब है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते ढिकुली क्षेत्र में देश-विदेश से पर्यटक आकर रात्रि विश्राम व प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं।
वहीं अगर ऐसे में सांप दिखे जाए तो पर्यटकों में डर का भय होना लाजमी है, ऐसा ही मामला कॉर्बट पार्क के जंगलों से लगता ढिकुली क्षेत्र के एक निजी रिजॉर्ट से सामने आया जहां एक भयावह15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप रिसोर्ट के अंदर घुस आया, रिजॉर्ट में किंग कोबरा को देख पर्यटकों के साथ ही कर्मचारियों के होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसाइटी को दी,सूचना पर तुरंत ही सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को रेस्क्यू किया।
वही जानकारी देते हुए सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ढिकुली के एक रिसॉर्ट में किंग कोबरा निकला है, उन्होंने बताया कि सांप के दिखने से डर वैसे ही व्याप्त हो जाता है और वह भी किंग कोबरा उन्होंने कहा कि वह तुरंत पहुंचे और उन्होंने सभी को ना डरने की सलाह दी उसके साथ ही उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उस किंग कोबरा को रेस्क्यू किया, जिसके बाद रिसोर्ट में रुके पर्यटकों के साथ ही कर्मचारियों ने चैन की सांप ली व पर्यटकों ने उनका धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि उन्होंने किंग कोबरा को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद कर दिया है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सांप को ना मारे अगर सांप दिखता है तो वह वन विभाग व से सेव द स्नेक समिति को तुरंत फोन करें।

देखे वीडियो-

चंद्रसेन कश्यप (समिति अध्यक्ष)

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *