देहरादून
सितारगंज के SDM ने अतिक्रमणकारियों को खुले शब्दों में बोल दिया है कि सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौर तलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सोमवार को नानकमत्ता क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की।
प्रशासनिक टीम और जिला पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सितारगंज रविंद्र कुमार जुवाठा, तहसीलदार और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर यह निर्माण किया गया था, उसे पहले भी ध्वस्त किया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने दोबारा वहां कब्जा कर निर्माण कर लिया।
पूछताछ और नोटिस के बावजूद न तो संबंधित व्यक्तियों ने कोई स्टे आदेश प्रस्तुत किया और न ही वैध दस्तावेज, जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण को हटाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और उधम सिंह नगर सहित पूरे राज्य में जहां भी ऐसे कब्जे पाए जाएंगे, उन पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो:
रविंद्र कुमार जुवाठा, उपजिलाधिकारी सितारगंज
Reported By: Praveen Bhardwaj