हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा आयोजित ‘एक शाम पत्रकारों के नाम’ कार्यक्रम ने भव्यता और भावनात्मकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित यह आयोजन पत्रकारों की एकता, गरिमा और समाज में उनकी भूमिका को सम्मान देने वाला साबित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह (विक्टर) सेठी ने की। उन्होंने पत्रकारों को एकजुट करते हुए कहा कि उनका जीवन पत्रकारिता और पत्रकारों के हित में समर्पित है। उन्होंने नए पत्रकारों को पत्रकारिता के मूल्यों से परिचित कराते हुए बताया कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को मंच देने की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, एसडीएम और एसपी अभय सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पत्रकारिता की चुनौतियों, बदलते स्वरूप और उसके सामाजिक दायित्वों पर विचार साझा किए।
वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान और रफी खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार दीप पाठक की पत्नी दीपा पाठक को पार्षद बनने पर विशेष सम्मान दिया गया।
यह आयोजन न सिर्फ पत्रकारों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों को पुनः जागृत करने वाला प्रेरक प्रयास भी साबित हुआ।
Reported By: Arun Sharma