कनखल के आश्रम में घुसे गुलदार को वनविभाग की टीम ने मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।अभी जंगल में छोड़ने से पूर्व उसे निगरानी में रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा।
सुबह कनखल मानव कल्याण आश्रम में घुसे गुलदार को साधकों ने एक कमरे में बंद कर दिया था।
जिसके बाद वनविभाग के डॉक्टरों की टीम ने गुलदार को ट्रैकुलाइज किया। गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। जांच के लिए गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। गुलदार को देखने के लिए लोगो की भीड लगी रही। एसडीओ हरिद्वार पूनम कैंन्थोला ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
देखे वीडियो-
Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar