देहरादून : पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में 5 फरवरी को गुर्जर समाज के द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया था हालांकि वीडियो वायरल कर इस पंचायत को स्थगित करने की घोषणा भी की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी हरिद्वार पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और प्रत्येक बॉर्डर पर पुलिस की ओर से भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि महापंचायत में आने वाले लोगों को कतई बॉर्डर पार करने नहीं दिया जाएगा जिसकी पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली गई है। नारसन, खानपुर, भगवानपुर, लखनौता का चौराहा,मंडावर समेत यूपी से जुड़े हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं एसपी देहात समेत तमाम पुलिस अधिकार कड़ी नजर बनाए हुए हैं और लगातार गश्त कर रहे हैं।
देखे वीडियो
शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात रुड़की)*