देहरादून
हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से चौकस है।
इसी कड़ी में एसपी सिटी ने होटल व्यवसायियों और व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक भी कर ली है।
पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से मेले के दौरान सहयोग की अपील की है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर हो रही कार्रवाई को लेकर नाराज़गी भी जताई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नोटिस दिए बिना चालान काटे जा रहे हैं, जो सरासर अन्याय है।
व्यापारियों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे हर साल की तरह इस बार भी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
देखे वीडियो:
पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार
राजीव परासर, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष
Reported By: Rajesh Kumar