उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 29 और 30 दिसंबर 2024 को चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चमोली जाने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों को इस अलर्ट की जानकारी दी जाए।
ऋषिकेश थाना क्षेत्र में चमोली की ओर जाने वाले यात्रियों को लगातार राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी अलर्ट के बारे में सूचित किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि सतर्क रहें और अनावश्यक जोखिम उठाने से बचें।
देंखे वीडियो-
-Crime Patrol