देहरादून
राजाजी नेशनल पार्क का मोतीचूर गेट मानसून सीजन के लिए बंद कर दिया गया है और जंगल सफारी रोक दी गई है।
मानसून सीजन के लिए पार्क प्रशासन ने पार्क के चारों गेट बंद कर दिए हैं। रविवार शाम को अधिकारियों की मौजूदगी में सैलानियों के लिए गेट बंद किए गए। जंगल सफारी के लिए मशहूर राजा जी नेशनल पार्क में इस बार 51 हज़ार 500 से ज्यादा सैलानी वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचे। इसमें दो हज़ार विदेशी सैलानी भी शामिल हैं।
इस बार पार्क प्रशासन को एक करोड़ 23 लाख रुपए की आमदनी भी हुई है।
गौरतलब है कि हर साल मानसून सीजन में 15 जून से 15 नवंबर तक पार्क को बंद किया जाता है। 15 नवंबर को सैलानियों के लिए जंगल सफारी फिर से खोल दी जाएगी।
देखे वीडियो:
महेश सेमवाल, रेंजर, मोतीचूर रेंज
Reported By: Praveen Bhardwaj