उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के निरंतर प्रयासों से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को आज ₹60 करोड़ से अधिक की सात बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली इन योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें पुलों की सुरक्षा, सड़क सुदृढ़ीकरण और पेयजल योजनाएं प्रमुख रहीं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह विकास घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने मालन पुल के सफल तकनीकी पुनर्निर्माण को ऐतिहासिक बताया, जिससे ₹13 करोड़ की बचत संभव हुई।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोटद्वार क्षेत्र के लिए कई नई परियोजनाओं की भी घोषणा की, जिसमें राजमार्गों का सुदृढ़ीकरण, बाढ़ सुरक्षा और पेयजल विस्तार शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विकास की गति को बनाए रखने के लिए कई नई मांगें भी रखीं, जैसे मवाकोट–कण्वघाटी पुल, बिशनपुर में सुरक्षा दीवार और प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण।
उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोटद्वार अब उत्तराखंड में त्वरित विकास का अग्रणी केंद्र बन रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Shiv Narayan