Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में मेदान्ता द मेडेसिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क मल्टीस्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के आशीर्वाद से सम्पन्न इस शिविर में सैकड़ों साधु-संतों, तीर्थयात्रियों और हिमालयी क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कीं।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, और परमार्थ निकेतन की ओर से डॉक्टरों को रूद्राक्ष पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, श्वसन रोग, रक्तचाप, ईसीजी, पीएफटी जैसी प्रमुख जांचें की गईं और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिमालय केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना एक आवश्यक प्रयास है। साध्वी भगवती सरस्वती ने इसे न केवल भौतिक, बल्कि सामाजिक व आध्यात्मिक आवश्यकता बताते हुए कहा कि परमार्थ निकेतन हर माह मल्टीस्पेशलिस्ट शिविरों का आयोजन कर रहा है।
मेदान्ता हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने इस सेवा कार्य को करुणा और चिकित्सा का संगम बताया। परमार्थ निकेतन का यह प्रयास केवल आध्यात्मिक उत्थान नहीं, बल्कि “सर्वे सन्तु निरामयाः” की भावना को साकार करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण व महिला सशक्तिकरण में भी निरंतर योगदान दे रहा है।
Reported By: Arun Sharma