Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद (CZC) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य की ओर से रखे जाने वाले बिंदुओं की रणनीति पर चर्चा की गई और विभिन्न विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन माह के भीतर स्वयं के राजस्व स्रोत विकसित करने की नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिक सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को कहा गया।
महिलाओं और बच्चों के पोषण संकेतकों को बेहतर करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रमों की समीक्षा करने और कुपोषण व अल्पपोषण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। वहीं, फूड सेफ्टी विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भर्ती अधियाचन और पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा गया।
महिला एवं बाल अपराधों पर नियंत्रण और तेज जांच के लिए पोक्सो और रेप मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मासिक समीक्षा कर मामलों की मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने स्मार्ट मीटर लगाने, पीएम ग्राम सड़क योजना की प्रगति, किसानों के लिए पैक्स को समृद्धि केंद्र में बदलने, और आयुष्मान योजना की तुलनात्मक प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
बैठक में अर्बन मास्टर प्लान, अफॉर्डेबल हाउसिंग, लैंड उपलब्धता और NO-112 आपातकालीन सेवा की प्रभावशीलता पर भी चर्चा हुई।
Reported By: Rajesh Kumar