हरिद्वार नगर निगम में स्ट्रीट वेंडर्स और रेड़ी-पटरी व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के अंतर्गत व्यवस्थित करने हेतु नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव द्वारा पाँच प्रमुख बिंदुओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
बैठक में भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर तक वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने और रोड़ी बेलवाला की महिला पिक वेंडिंग को उचित स्थान देने के लिए एक कमेटी गठित की गई। साथ ही गंगा के घाटों के सभी पुलों को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया।
नगर आयुक्त ने 12 अन्य वेंडिंग जोनों के पुनः सर्वेक्षण कर 2018 में पंजीकृत सभी वेंडरों को समाहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को चार सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन वेंडिंग जोनों को जल्द ही मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और सभी पुलों पर नो वेंडिंग साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने निर्णय को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि यह सभी पूर्व चयनित वेंडिंग जोनों में स्थानीय वेंडरों को स्थान देने की दिशा में सार्थक कदम है।
Reported By: Arun Sharma