जिलाधिकारी सविन बसंल ने विन्टरलाईन कार्निवाल,क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड की संभावनाओं के मद्देनजर व्यवस्थाएं बनाने के लिए सम्बनिधत विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मसूरी में जनमानस एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने तथा मसूरी में यातायात सुचारू रहे तथा जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मसूरी रोड पर कुठालगेट के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित करने, जिसमें वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही कैन्टीन, पेयजल, शौचालय आदि समुचित सुविधा हों को विकसित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की प्लान तैयार करने से पूर्व स्थानीय स्टेकहोल्डर्स व्यापारियों से समन्वय करते हुए पर्यटकों एवं जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत तैयार किये जा रहे प्लान चर्चा कर ली जाए। विभागों से आपसी समन्वय करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि विन्टर सीजन में पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को असुविधा न हो।
देखे वीडियो-
सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून
Reported by- Shiv Narayan