देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगला तराई में किसानों के साथ खेतों में उतरकर धान की रोपाई की। इस दौरान उन्होंने न केवल किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ाव और बचपन की यादों को भी ताजा किया।मुख्यमंत्री धामी ने पारंपरिक हुड़किया बौल लोकगीत गाते हुए भूमि, जल और छाया के देवताओं की भी पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान न केवल देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने खेतों की मिट्टी की महक और मेहनत के महत्व को याद करते हुए किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण की सराहना की।
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj