उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया। समारोह में मंत्रियों, अधिकारियों, और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। रंगों की इस खुशहाल धारा में मुख्यमंत्री ने सभी को मिलजुल कर होली मनाने और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। यह आयोजन राज्य में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।
Reported By: Rajesh Kumar