Total Views-251419- views today- 25 14 , 1
देहरादून
लैंसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्थानीय को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर कि गुमखाल फतेहपुर रोड़ पर बुरांश होटल के पास एक मोटर साईकिल एवं एक ट्रक का एक्सीडेन्ट हो गया है ।
जिस पर चौकी गुमखाल से प्रभारी चौकी उ0नि0 संजय रावत को मय पुलिस बल के भेजा गया ।मिली जानकारी के तहत बुरांश होटल के पास एक मोटर साइकिल सवार सीयूज लवी वाटसन पुत्र सुशील वाटसन निवासी हनुमान मन्दिर रोड़ केवट मौहल्ला अपर बाजार श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल अपनी मोटर साइकिल न0 UK12-G-8314 सहित ट्रक संख्या UK13-CA-0678 के पीछे से टकरा गया मोटर साइकिल सवार की मौके पर मृत्यु हो गयी जिसे 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से मोचर्री कोटद्वार भिजवाया गया ।
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है । इस सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।
नाम पता मृतक –
सीयूज लवी वाटसन पुत्र सुशील वाटसन निवासी हनुमान मन्दिर रोड़ केवट मौहल्ला अपर बाजार श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र करीब 48 वर्ष
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj