बीएचईएल में आज एक विशालकाय पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भगत सिंह चौक के समीप स्थित गांधी पार्क के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशाई हो गया। पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार दो बहाने आ गई, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का नाम सोनिया बताया गया है। घायल को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Reported By : Ramesh Khanna