Home » 22 सरकारी विभाग जल संस्थान का 8.47 करोड़ का पी गए पानी

22 सरकारी विभाग जल संस्थान का 8.47 करोड़ का पी गए पानी

Jal Sansthan

Loading

वैसे तो जल संस्थान घरेलू लोगों द्वारा पानी का बिल जमा न करने पर घर पहुंच जाता है और कनेक्शन काटने की धमकी देता है ।
मगर हल्द्वानी का जल संस्थान 8 करोड़ 47 लाख का पानी कई सरकारी विभागों को पिला चुका है मगर पैसा मांगने की जरूरत ही नहीं समझा।
ये हम नहीं कह रहे है बल की विभाग के मुखिया अधिशासी अभियंता कह रहे है।

देखे वीडियो:

 

मामला नैनीताल जिले के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी का है. जहां 22 सरकारी विभाग जल संस्थान के पीने के पानी का 8.47 करोड़ का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब जल संस्थान नोटिस और मुनादी करवाने की कार्रवाई कर रहा है. बकायादारों में पहले नंबर पर वन विभाग है जहां 3.51 करोड़ का बकाया है इसके अलावा सिंचाई विभाग को सबसे अधिक 1.84 करोड़ और नगर निगम हल्द्वानी पर 1.03 करोड़ की राशि अदा करनी है. लोक निर्माण विभाग पर 63 लाख, चिकित्सा विभाग पर करीब 24 लाख, पुलिस विभाग पर करीब 19 लाख, के अलावा रेलवे, दूरसंचार विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, सहित 22 विभागों पर 8.47 रुपए की बकाया है.इसके अतिरिक्त एक करोड़ से अधिक की देनदारी घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर भी है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली ने बताया कि मार्च तक विभाग को पानी बिल से 49 करोड रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष में अभी तक 27 करोड रुपए की राजस्व वसूली हो चुकी है. एकमुश्त बिल जमा कराने पर विलंब शुल्क पर शत-प्रतिशत छूट विभाग द्वारा दिया जा रहा है एमएम सरकारी विभाग हैं कि जल संस्थान के पैसे को देने का नाम नहीं ले रहे हैं. जल संस्थान इन विभागों को लगातार नोटिस दे रहा है. विभाग के अधिकारी पानी तो पी रहे हैं, लेकिन उन्हें बिल का भुगतान करने की याद नहीं आ रही है. ऐसे में जल संस्थान कार्रवाई की बात कर रहा है।

आरएस लोशाली अधिशासी अभियंता जल संस्थान

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!