सनातन धर्म को लेकर कई राजनेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है जिसके बाद संत समाज काफी अक्रोशित नजर आ रहा है। आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक में संतों ने सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी देवी देवताओं का अपमान और ग्रंथों में वर्णित बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने को लेकर अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी बैठक में सात अखाड़ों के संत मौजूद रहे। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक का आयोजन कनखल स्थित श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में किया गया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा की कर्नाटक और केरल के मंत्री सनातन धर्म का विरोध कर रहे है। अखाड़ा परिषद की बैठक में उन मंत्रियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है साथ ही स्वामीनारायण संप्रदाय के संतो ने भगवान हनुमान का अपमानित चित्रण किया है। इस कारण संप्रदाय के प्रतिबंध की मांग बैठक में की गई है।

साथ ही अखाड़ा परिषद और अखिल भारतीय संत समिति ने संप्रदाय का पूर्व में बहिष्कार किया है। बैठक में संप्रदाय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। संप्रदाय से भविष्य में ऐसा न करने का आग्रह भी किया गया है अगर फिर भी भगवान हनुमान का अपमान बंद नहीं होता है तो संप्रदाय के खिलाफ सरकार के माध्यम से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में हिंदू धर्म के ग्रंथ में वर्णित बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर भी निंदा प्रस्ताव संतों ने सर्वसम्मति से पारित किया है।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी हरीचेतनानंद महाराज का कहना है की आज सनातन धर्म को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही देवी देवताओं का भी अपमान किया जा रहा है एक बहुत बड़ा षड्यंत्र सनातन धर्म के लिए किया जा रहा है मगर सनातन धर्म अनादि है। इनका कहना है कि स्वामीनारायण संप्रदाय भगवान हनुमान को अपमानित करने का कार्य कर रही है दक्षिण के एक राज्य के मुख्यमंत्री का पुत्र सनातन धर्म को विश्व की भांति बताता है। सनातन धर्म का अपमान करने वालों के लिए सख्त कानून बनना चाहिए जिससे वह व्यक्ति तत्काल दंडित हो नहीं तो 100 करोड़ सनातन लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे अभी भी वक्त है यह सचेत हो जाए नहीं तो पूरे भारत में एक आंदोलन चलेगा।
crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).