उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को शुरू हुए लगभग 5 माह बीत गए हैं, इन पांच माह में 40 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में चार धामों के कपाट खुल चुके थे और अभी तक 40 लाख  श्रद्धालु ओ ने चार धाम यात्रा की है।

गत वर्षो से यदि तुलना करें तो इस बार मानसून सत्र में भी तीर्थ यात्री व श्रद्धालु अधिक रहे है और जैसे अब मानसून का सत्र कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है। उससे चार धाम में तीर्थ यात्राओं की संख्या बढ़ने लगी है प्रदेश सरकार के स्तर से और बद्री केदार समिति के स्तर से जो भी  तीर्थ यात्री धामों में पहुंचे हैं उनकी यात्रा सुगम और सरल हो सके इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। 

इस वर्ष का कपाट  बंद होने की जो तिथि है वह लगभग नवंबर माह में पड़ रही है। इस तरीके से जो कपाट खोलने की तिथि है, वह पिछले साल की तुलना में अधिक है। इस बार का जो आंकड़ा है वह एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष  काफी वर्षा हुई है, लेकिन तीर्थयात्री व श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली है।
crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).