उत्तराखंड शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। शासन ने  देहरादून समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। इसके तहत अजय सिंह को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है, उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है।

कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है। उनकि जगह पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वही देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है। जबकि नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है।  नैनीताल की जिम्मेदारी अब आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा देखेंगे। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि चमोली पुलिस कप्तान रहे प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

Crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).