बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आते ही भाजपा में खुशी की लहर दोड़ गई. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत हासिल की। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के बीच इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती रुझान में दोनों में कडा मुकाबला रहा लेकिन जैसे जैसे रुझान आना शुरू हुए वैसे वैसे पार्वती दास ने बढत बनाई और आखिरी रुझानों में विजयी रही.

एक तरफ तो भाजपा इस चुनाव में अपनी जीत का जश्न मना रही है लेकिन ये बात जगजाहिर है कि भाजपा चुनाव से पहले जितने बड़े अंतर से जीत का दावा कर रही थी वो नहीं मिली. हालांकि बीजेपी ने इसे जनता का अपनी तरफ रुझान जरूर बताया. और इस जीत को सरकार की नीतियों, विकासकार्यों को देखकर वोट की बात कही.

वहीं कांग्रेस ने भी इस चुनाव में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बड़ी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ा लेकिन सत्तारुढ़ ने धनबल औऱ सरकारी मशीनरी का चुनाव में दुरूपयोग किया.

Crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).