Dehradun: देहरादून विधानसभा में 5 सितंबर को 11 बजे से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया. विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मानसून सत्र के साथ विभिन्न सामसायिक विषयों पर चर्चा हुई.

विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कहा की देवभूमि उत्तराखंड के उन्नयन हेतु उनका महत्वपूर्ण योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। वहीं मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा काट दिया औऱ धरने पर बैठ गए. वहीं विपक्ष ने सत्र को मात्र 3 दिन चलाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सवालों से बचकर भागने का आरोप लगाया है. यशपाल आर्य के अनुसार जिस तरह सत्र की अवधि मात्र 3 दिन की रखी गई है इस से सरकार की मंशा और नीयत साफ तौर पर नजर आ रही है.

crime patrol

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).