चंडीगढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को जीरकपुर, मोहाली में श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन के नवनिर्मित धर्मार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। उन्होंने श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन को इस नेक कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इसमें महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए संजय सिंगला, अमित जिंदल के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित होकर ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के मूल मंत्र पर चलते हुए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वस्थ रहेंगे तो, समाज स्वस्थ रहेगा, जब समाज स्वस्थ रहेगा तो, देश स्वस्थ रहेगा, और जब हमारा देश स्वस्थ रहेगा तो, हमारा राष्ट्र मजबूत बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह हॉस्पिटल जरूरतमंद लोगों के उपचार में मददगार साबित होगा।

राज्यपाल ने कहा कि बहुत से लोग अनेक बीमारियों, असाध्य रोगों से पीड़ित हैं, कई जरूरतमंद लोगों को रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का समय पर अपॉइंटमेंट भी नहीं मिल पाता, कई बार फीस भी देने के अभाव में इलाज से वंचित रहना पड़ जाता है, ऐसे में रियायती दरों में ईलाज करने वाले हॉस्पिटल की स्थापना सराहनीय है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद नरेश बंसल ने कहा जहां हमारे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के माध्यम से करोड़ों रोगियों का उपचार कर रहे हैं, वहीं संजय सिंगला जैसे समर्पित समाजसेवी मात्र ग्यारह रूपये में उपचार कराने का कार्य कर राष्ट्र को गति प्रदान कर रहे हैं।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).