मुरादाबाद। आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मुरादाबाद मण्डल के सभी स्टेशनों पर ध्वजारोहण एवम संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में आज प्रातः मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान उपरान्त रेलवे स्टेडियम के विशाल मैदान में परेड कमांडर द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक को रिपोर्ट व निरीक्षण हेतु अनुरोध करने पर निरीक्षण वाहन द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने परेड का निरीक्षण किया। तदोपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक (समन्वय) निर्भय नारायण सिंह ने महाप्रबन्धक /उत्तर रेलवे संदेश कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। जिसमें उत्तर रेलवे द्वारा पूरे वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों एवम विकास कार्यों का वर्णन किया गया था।  इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने रेल कर्मियों को संदेश तथा मुरादाबाद मण्डल द्वारा किए गए विकास कार्यों एवम मण्डल द्वारा अर्जित की गईं उपलब्धियों को बताया।

मण्डल रेल प्रबंधक एवम सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवम उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नविता नन्दन एवं संघटन की सभी महिला पदाधिकारियों ने आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़ें।

मण्डल की सांस्कृतिक टीम ने कार्यक्रम में अनेक देश भक्ति के गीतों से सभी को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इसके साथ-साथ देश भक्ति  के गीतों पर स्काउट गाइड, बाल विद्या मंदिर/मुरादाबाद, केन्द्रीय विद्यालय/मुरादाबाद ने रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

समारोह में मण्डल के सभी अधिकारीगण, अनेक संख्या में कर्मचारीगण एवम दोनो यूनियन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।        

रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद के नजदीक बाल विद्या मंदिर में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नविता नन्दन ने ध्वजारोहण किया व संगठन की सभी महिला पदाधिकारियों, स्कूल स्टाफ एवम स्कूल बच्चों ने राष्ट्रगान गाया।

आर. पी. एफ. लाइन/ हरथला/मुरादाबाद में मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने ध्वजा रोहण किया एवम रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया । मण्डल रेल चिकित्सालय, मुरादाबाद में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा मरीजों को उपहार का वितरण किया गया।

आज हरदोई रेलवे स्टेशन पर 74 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले समय 8:00 बजे सहायक मण्डल  अभियन्ता- प्रथम तुषार गर्ग के द्वारा कार्यालय में झंडारोहण किया गया। इसके बाद स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन भवन पर सहायक मण्डल  अभियन्ता- प्रथम तुषार गर्ग के द्वारा झंडारोहण किया। इस अवसर पर सभी विभागों के कर्मचारी, निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे आरपीएफ की तरफ से आरपीएफ प्रभारी आर.बी सिंह, स्टेशन अधीक्षक  राजीव आर्य, वाणिज्य निरीक्षक हरदोई अंबुज मिश्रा, यातायात निरीक्षक शैलेश कुमार,कार्यालय अधीक्षक बबलेश कुमार सहित सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया । इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एएससी/आरपीएफ  तथा एम.के.सिंह स्टेशन अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भवन प्रकट की गई। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा /एएससी/आरपीएफ, एम.के. सिंह/स्टेशन अधीक्षक, दीपक सिंह चौहान/इंस्पेक्टर/आरपीएफ, बी एस रावत व अश्वनी कुमार, वाणिज्य निरीक्षक, तारा चंद/सी.आई.टी, रामवीर शर्मा व विजेंद्र चौहान/सी.एच. आई., हीरा सिंह मीना/ सीपीएस, प्रेम सिंह रवि/सीआरएस , एम एल शर्मा/सी बी एस, आशू शर्मा/एसएसई(कार्य), मनोज कुमार/एसएसई /विधुत तथा अन्य विभागाध्यक्ष,कुली तथा सफाई सहायक उपस्थित रहे। 

देहरादून स्टेशन पर बहुत हर्षोल्लास के साथ  गणतंत्र दिवस मनाया । रूपल घुमाली/ सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवम रेलवे कर्मचारियों को नियमो का पूर्ण पालन करने व संविधान का दिल से सम्मान करते हुए संविधान अनुमत कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में  सभी विभागों के पर्यवेक्षक ,स्टेशन अधीक्षक व वाणिज्य निरीक्षक सहित अनेक रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रातः 8:30 बजे सहायक मण्डल अभियंता ऋषभ दत्त एवं सहायक सिग्नल एवं दूरसंचात अभियंता सतीश मीना द्वारा झण्डा फहराया गया।

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).