मुरादाबाद। मुरादाबाद मण्डल निरंतर मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देशन में विकास के पथ पर नए आयाम स्थापित कर रहा है I इसी क्रम में मण्डल के विधुत विभाग (सामान्य ) ने मुरादाबाद रेल मण्डल से संचालित होने वाली प्राथमिक ट्रेनों  का संचालन और रखरखाओ का कार्य अब हैड ऑन जेनेरेशन ( एच०ओ०जी तकनीक) से प्रारंभ कर दिया  है। जिसमें मण्डल से संचालित होने वाली गाड़ियों जिसमें नन्दा देवी एक्सप्रेस ( 12402/01 देहारादून–कोटा ),  जन शताब्दी एक्सप्रेस (12056/55-12058/57 देहारादून–नई दिल्ली-ऊना हिमाचल ), देहारादून-उज्जैन एक्सप्रेस (14309/10 ) और देहारादून-इंदौर एक्सप्रेस (14318/17) ट्रेनों को एच०ओ०जी से संचालित करने के लिए इसके यात्री कोचों को संशोधित किया गया है।

इससे पहले इन गाड़ियों का संचालन और मैंटेनेंस का कार्य संयोजित पावर कार से किया जाता था I जिसको ऑपरेट करने के लिए भारी मात्रा में हाई स्पीड डीजल ( HSD OIL ) का प्रयोग किया जाता था । एच०ओ०जी तकनीक से संचालित होने के कारण प्रति माह 57000 लीटर डीजल की बचत की जा रही है । देहारादून रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों को मैंटेनेंस के लिए “750 वॉल्ट कॉम्पैक्ट सब स्टेशन” का भी प्रावधान किया गया है। इससे देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सभी प्राथमिक ट्रेनों में  मैंटेनेंस के  दौरान प्रति माह 5500 लीटर डीजल की बचत सुनिश्चित हो रही है  तथा अब  मुरादाबाद रेल मण्डल के  देहारादून रेलवे स्टेशन  से चलने वाली सभी प्राथमिक ट्रेनों को एच०ओ०जी तकनीक द्वारा संचालित और “750 वॉल्ट कॉम्पैक्ट सब स्टेशन” से रख-रखाव  किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ बरेली स्टेशन से संचालित प्राथमिक ट्रेन आला हज़रत एक्सप्रेस (14311/12 और 14321/22) को एलएचबी ट्रेन में प्रति स्थापित होने बाद अब इस ट्रेन को हैड ऑन जेनेरेशन ( एच०ओ०जी तकनीक) से संचालित करने का कार्य जनवरी 2023 में पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रावधान से प्रति माह 14000 लीटर डीजल की बचत अनुमानित है तथा अग्रिम योजना के तहत बरेली स्टेशन की सभी प्राथमिक ट्रेनों को एलएचबी में प्रतिस्थापन हेतु योजना पर भी कार्य किया जा रहा है ।

मण्डल से संचालित होने वाली गाड़ियों का संचालन और मैंटेनेंस का कार्य एच०ओ०जी तकनीक से होने से रेल को राजस्व बचत करने में सहयोग मिला है तथा एच०ओ०जीo के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है I 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).